हरिद्वार।
यूनियन भवन मायापुर देवपुरा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व विधायक अमरीश कुमार ने कहा कि इस बार सर्दियों में बारिश और ओलावृष्टि हुई जिससे किसानों की फसलों गेहूं, गन्ना, सरसों, सब्जी, फलों को भारी नुकसान पहुंचाया है तेज हवा और ओलावृष्टि ने गेहूं फलों और सब्जियों को बिल्कुल तबाह कर दिया है जिसके कारण चारे का संकट भी पैदा हो गया है किसानों ने जो सहकारी संस्थाओं से कर्ज लेकर हवाई की थी वह सब मिट्टी में मिल गई किसान बेहाल दे बस और सरकार किसान की ओर से उदासीन है आज तक सरकार के किसी मंत्री अथवा अधिकारी द्वारा कोई दौरा करना जरूरी नहीं समझा गया औपचारिकता पूरी करने के लिए तहसील के लोगों को फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए भेजा गया। उन्होंने जो मुआवजा निर्धारित किया वह फसलों के लागत मूल्य से भी कम है। यह सरकार के किसान प्रेम का इंतिहान है। कहा कि हम मांग करते हैं कि किसान द्वारा निर्धारित मूल्य समर्थन मूल्य के आधार पर औसत पैदावार का आकलन कर मुआवजे की धनराशि तय हो। और सरकार को कहना चाहते हैं कि यदि मुआवजे के नाम पर यह नाटक होता रहा तो सरकार के विरुद्ध आंदोलन चलाया जायेगा। बैठक में कुंवर पाल, अजमोद मोदी, जसवंत चौहान, जगपाल सिंह, नंदलाल राणा, क्षेत्रपाल चौहान, ईशम सिंह, बच्चन, साजिद, इकबाल, घनश्याम, सुखबीर, सलीम, रवि, वकील, इसरार आदि शामिल रहे।
Sustain the remarkable work !! Lovin’ it!
Maintain the incredible work !! Lovin’ it!
thanks