हरिद्वार।
कोरोनावायरस को लेकर जहां जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो चुका है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने स्कूलों के बाद अब सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, व्यायामशाला, और स्विमिंग पूल पर भी 31 मार्च तक के लिए बंद करने के आदेश दिए हैं। और इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई करने की भी बात कही है। वहीं दूसरी ओर शहर में सामाजिक संस्थाओं श्री ब्राह्मण सभा द्वारा गंगा घाट पर हवन यज्ञ किया गया। तो अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी द्वारा श्गंगा जी का दुग्ध अभिषेक कर कोरोना वायरस खत्म होने की प्रार्थना की। वही राजनीतिक पार्टियां भी इस काम से पीछे न रहें। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक शौचालयों में निशुल्क साबुन वितरित की है तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने ही उतरी हरिद्वार में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करते हुए कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनिटाइजर निशुल्क वितरित करने की मांग की है। भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र के सभी 37 वार्डों में कमेटी का गठन कर कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान घर-घर तक पहुंचाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
बहुत सुंदर कार्य