हरिद्वार।
भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सचिन गुर्जर ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारों ने युवाआें के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनेकों योजनाएं चलाई है। इसी के साथ प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। पूरे देश में सड$कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिला कार्यालय में आयोजित कार्यकर्ताआें की बैठक में कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताआें को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उतरना है। बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए जिलाध्यक्ष सचिन गुर्जर ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन की रीति नीति के बारे में जानकारी दी। सभी को एकजुट होकर पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलानी है। जिला मंत्री संदीप प्रधान ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों से समाज का प्रत्येक वर्ग खुश है, सभी को सरकारी योजनाआें का लाभ मिल रहा है। जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने सभी का आभार जताया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, शोभित गुप्ता, अमन सैनी, संदीप प्रधान, नीटू सिंह, अक्षय सैनी, अभिषेक शर्मा, नितिन चौहान, पंकज चौधरी, विनीत सैनी, हर्षित गर्ग, कुनाल सचदेवा, अभिनव चौहान, चंद्रकांत पांडे, सुमित लखेरा, बिंदर पाल, हितेश चौहान, मोहित चौधरी, ईशम चौहान, गौरव रौतेला, सुधीर सैनी, रोहित पाल, रवीश चौधरी, सुमीत सैनी, दीपक सैनी, पंकज चौधरी, गोविंद बालियान, आदेश कसाना, अक्षित त्यागी समेत सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।