हरिद्वार ।
चार दिन पहले स्नान के दौरान गंगनहर में डूबे किशोर का शव पुलिस ने पथरी पावर हाउस से बरामद कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया है।मालूम हो कि 28 जून की शाम को मुशद अंसारी (14) पुत्र मौ$ आखील अंसारी निवासी सराय ज्वालापुर अपने दोस्तों के साथ पुल जटवाड$ा के पास गंगनहर में स्नान के दौरान डूब गया था। जिसको उसके दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हुए थे। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गोताखोर टीम की मदद से किशोर की तलाश की गयी थी, मगर कोई सुराग नहीं लग सका था। पुलिस ने पथरी पावर हाउस से एक किशोर का शव बरामद किया। जिसकी पहचान मुशद अंसारी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर परिजनों को सूचित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के पश्चात परिजनों के हवाले कर दिया है। ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि चार दिन पूर्व डूबे किशोर का शव पथरी पावर हाउस से पुलिस ने बरामद कर लिया है।